गोवा सरकार की कैबिनेट आज सीएम प्रमोद सावंत की साथ में रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंची। इसमें मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ विधायक भी हैं। CM प्रमोद सावंत ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में वे दो बार कार सेवा कर चुके हैं। आज अयोध्या आया, यह मेरा सौभाग्य है। यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को पूरे गोवा के गांव अयोध्या बन चुके थे।
रामलला का दर्शन करने कैबिनेट संग पहुंचे गोवा के CM
- Post author:1Topics
- Post published:February 15, 2024
- Post category:News
- Post comments:0 Comments