मकसद है मोदी के बढ़े ग्राफ को नीचे लाना, भाकियू प्रधान डल्लेवाल का वीडियो आया सामने; अब आंदोलन पर खड़े हो रहे सवाल

  • Post author:
  • Post category:News
  • Post comments:0 Comments

भाकियू प्रधान जगजीत सिंंह डल्लेवाल की एक वीडियो सामने आई है। इसमें वह पीएम मोदी के बारे में बात कर रहे हैं। डल्लेवाल बोलते दिखाई दे रहे हैं कि राम मंदिर के बाद मोदी का ग्राफ बढ़ गया है इसे नीचे लाना होगा। अब इस वीडियो के सामने आने से किसान आंदोलन पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjeet Singh Dallewal)का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिममें वह कह रहे हैं कि राम मंदिर बनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ग्राफ बहुत बढ़ गया था। उसे नीचे लाना है।

वीडियो में डल्लेवाल कहते सुनाई पड़ रहे हैं, ‘मैं गांव में बात करता था मौका बहुत थोड़ा है और मोदी का ग्राफ बहुत ऊंचा क्या थोड़े दिनों में हम ग्राफ नीचे ला सकते हैं।’ जब इस संबंध में डल्लेवाल से बात की गई तो उन्होंने न तो इस वीडियो को गलत बताया और न ही सही। उनका कहना था, यह मेरा अधिकारिक बयान नहीं है। डल्लेवाल कहते हैं, सरकार अहंकारी है। किसानों के प्रति सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाया हुआ है। किसानों पर मोर्टार से हमले किए गए।

क्‍या राजनीतिक मंशा के तहत किसानों ने शुरू किया ये आंदोलन?

डल्लेवाल के वीडियो सामने आने से संकेत मिल रहे है कि राम मंदिर बनने के बाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जो छवि बनी थी, उसे गिराने के लिए राजनीतिक मंशा के तहत किसान आंदोलन को खड़ा कर लाखों लोगों को परेशानी में डाल दिया गया। क्योंकि डल्लेवाल ने जिस तहत से वीडियो में कहा, मौका बहुत थोड़ा है और मोदी का ग्राफ बहुत ऊंचा। जिससे साफ संकेत मिलते हैं कि उद्देश्य लोक सभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने से पहले मोदी के खिलाफ माहौल बनाने की थी। क्योंकि आचार संहिता लागू होने के बाद चुनावी गतिविधियों में आंदोलन को खड़ा नहीं किया जा सकता। हालांकि डल्लेवाल का कहना है ‘हमारा उद्देश्य किसी को नीचे लेकर आने की नहीं है।’

Leave a Reply