कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज किए गए, आयकर विभाग ने 210 करोड़ रुपए की रिकवरी मांगी’

  • Post author:
  • Post category:News
  • Post comments:0 Comments

कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन का कहना है कि हमें कल जानकारी मिली कि हम जो चेक जारी कर रहे हैं बैंक उसका सम्मान नहीं कर रहे हैं। आगे की जांच करने पर हमें पता चला कि यूथ कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं।

माकन ने आगे कहा कि इनकम टैक्स ने यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी से 210 करोड़ रुपये की वसूली मांगी। हमारे खातों में क्राउडफंडिंग का पैसा फ्रीज कर दिया गया है। चुनाव से ठीक 2 हफ्ते पहले जब विपक्ष के खाते फ्रीज कर दिए जाते हैं, तो यह लोकतंत्र को फ्रीज करने के बराबर है।

वहीं, अजय माकन ने आरोप लगाते हुए कहा कि आयकर विभाग ने ‘मामूली आधार’ पर कांग्रेस के 4 मुख्य बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं।

साथ ही 210 करोड़ की पेनल्टी भी लगायी है क्योंकि 2018-19 की रिटर्न फाइल करने में 45 दिन की देरी हुई थी।

हमारे पास खर्च करने के लिए नहीं हैं पैसे- माकन

कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि अभी हमारे पास खर्च करने, बिजली बिल भरने, अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं। हर चीज पर असर पड़ेगा, सिर्फ न्याय यात्रा ही नहीं बल्कि सभी राजनीतिक गतिविधियों पर असर पड़ेगा। 

Leave a Reply