Defence Update 2024 : कानपुर डिफेंस कॉरिडोर में हथियार प्लांट तैयार।

कानपुर लोकेशन डिफेंस कॉरिडोर में अडानी समूह की डिफेंस इकाई तैयार हो गई है 200 हेक्टेयर में बने किसी कार्य में तोप से लेकर ड्रोन हथियार गोला बारूद बनेंगे| यहां शॉर्ट रेंज मिसाइल भी बनाए जाएंगे| 26 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस प्लांट का उद्घाटन करेंगे| यह एशिया का सबसे बड़ी गोला बारूद में बड़ी इकाई है, इस अवसर पर अडानी ग्रुप के एमडी और गौतम अडानी के बेटे करण मौजूद रहेंगे, रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर के लिए कानपुर स्थित डिफेंस में अदानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस की पहली यूनिट तैयार हो गई है करीब 1500 करोड़ से तैयार इस स्माल कैलिबर एम्यूनिशन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में मार्च से उत्पादन शुरू हो जाएगा | प्लांट की पहली यूनिट सबसे पहले राइफल, लाइट गन, एक-47, कार्बाइन गोलियां बनाएंगे| अगले चरण में आर्टिलरी गन, गोला बारूद, हैंड ग्रेनेड का उत्पादन शुरू हो जाएगा मार्च तक उत्पादन शुरू करने का का प्लान है|

 करीब 8 साल पहले तक आयत करने के तौर पर पहचाने जाने वाला भारत आज कई तरह के अस्त्र-शास्त्र का निर्यात करता है| दुनिया में एलसीए तेजस लाइट कंपैक्ट हेलीकॉप्टर एयरक्राफ्ट कैरियर की मांग बढ़ रही है।

रूस यूक्रेन जंग में इस्तेमाल टोड तोप भी बनेगी।

Leave a Reply