29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण नौ हजार करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसके गुरुग्राम भाग का शुभारंभ 11 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।
रविवार, 10 मार्च 2024 के लिए पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी हो गई हैं। आज भी राष्ट्रीय स्तर पर फ्यूल की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।
पीएम मोदी आज यूपी सहित सात राज्यों को 34,676 करोड़ की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री मंदुरी एयरपोर्ट आजमगढ़ और महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 10 मार्च को मंदुरी से 34676. 29 करोड़ की कुल 782 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें रेलवे के 11, सिविल के 15, जलशक्ति के आठ, हाउसिंग एंड अर्बन व रूरल के 746 और स्टेट सेक्टर की दो परियोजनाएं शामिल हैं।
शिलान्याय व लोकार्पण की परियोनजाओं में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 108.06 करोड़ से नवनिर्मित महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय और 31.10 करोड़ रुपये से गाजीपुर (एसएच-0.67) मार्ग के किलोमीटर 60 से महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय यशपालपुर आजमबांध तक फोरलेन सड़क के लोकार्पण के अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक की भी परियोजनाएं शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश लखनऊ में 2400.00 करोड़ रुपये, अलीगढ़ में 29.40 करोड़ रुपये, आजमगढ़ में 27.52 करोड़ रुपये, चित्रकूट में 31.58 करोड़ रुपये, मुरादाबाद में 28.93 करोड़ रुपये और श्रावस्ती में 31.22 करोड़ रुपये से बने एयरपोर्ट और सुदृढ़ीकरण योजना के तहत विकसित 475 करोड़ रुपये से महाराष्ट्र के पुने व 250 करोड़ रुपये से कोल्हापुर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 496 करोड़ रुपये व 412.24 करोड़ रुपये से जबलपुर, 4600 करोड़ रुपये से दिल्ली(टीआइ) और पंजाब के आदमपुर में 115 करोड़ रुपये से बने एयरपोर्ट का लोकार्पण शामिल है।